Nirbhaya Rapists Hanging Reaction | Delhi Gang Rape And Murder Case Convicts Latest Today Social Media Reaction On Twitter | सोशल मीडिया यूजर्स बोले – तुम लोगों को मरना ही है चाहे फांसी से मरो या कोरोना से
- कल सुबह 5.30 बजे होगी फांसी, खबर लगते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने देना शुरू किए रिएक्शन
- किसी ने निर्भया की मां के साथ तस्वीर शेयर की तो किसी ने दोषियों के वकील पर निकाला गुस्सा
दैनिक भास्कर
Mar 19, 2020, 02:06 PM IST
सोशल मीडिया डेस्क. निर्भया के दुष्कर्मियों को कल सुबह 5.30 बजे फांसी लगना लगभग तय है। गुरुवार को जैसे ही कोर्ट ने एक दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज की, वैसे ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गए। खासतौर से ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। कर कोई निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकता देखना चाहता है। फांसी के एक दिन पहले देखिए ट्विटर पर लोग किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
What on Earth this is happening?
We go to ICJ for International Disputes and this convicted guys can approach?
Who is funding this guys? Shame on us, our judicial, political and police system.
कुछ भी चल रहा है हमारे देश में #NirbhayaCase #NirbhayaVerdict pic.twitter.com/7pUSI8E4Ve— अंकित गोधा (@ankitgodha) March 16, 2020
from WordPress https://ift.tt/2YM8a4S
Comments
Post a Comment